राज्य ब्यूरो, स्वर्णिम भारत न्यूज़, कोलकाता। कोलकाता में रविवार को बंगाल सरकार के एसएसकेएम अस्पताल के ट्रामा केयर विभाग में फिर मारपीट की घटना हुई। इस बार यहां इलाज कराने के लिए पहुंचे एक युवक को कुछ लोगों ने हमला कर घायल कर दिया। घटना भी उस जगह पर हुई जहां जूनियर चिकित्सकों का एक समूह सरकारी चिकित्सा केंद्रों में कड़े सुरक्षा उपायों समेत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठा है।
करीब 15 लोगों ने किया हमला
एसएसकेएम अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ ट्रामा सेंटर आया था, इसी दौरान करीब 15 लोगों ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया। कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मारपीट की घटना दो गिरोहों के बीच हुई है। जब एक गिरोह का सदस्य इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा उसी समय दूसरे गिरोह के सदस्य भी वहां पहुंच गए। उन्होंने ही युवक को बुरी तरह से पीटा। अस्पताल के अधिकारी ने कहा कि एक अन्य मरीज के रिश्तेदार को भी गिरोह के सदस्यों ने हॉकी, लोहे की छड़ों और चेन से पीटा।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.